दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर सीएम योगी, जनता दरबार में सुनी समस्याएं, गुल्लू और कालू को खिलाया बिस्किट

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे हुए हैं। इस बीच उन्होंने वहां जनता दरबार में लोगों की शिकायतों को सुना। इसी के साथ उन शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधितों को दिशा निर्देश भी दिए। 

Asianet News Hindi | Updated : Jun 10 2022, 01:03 PM
Share this Video

गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर मैं हैं। सुबह मुख्यमंत्री ने गुल्लू और कालू को बिस्किट खिलाया और उसके बाद जनता दरबार में फरियादियों की समस्याएं सुनीं।  वहीं मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आज कुछ दिव्यांग भी दिखे, जिन दिव्यांगों की समस्या को मुख्यमंत्री ने सुना और संबंधित अधिकारियों को संज्ञान लेने को कहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संघ उत्तर प्रदेश के बीजेपी प्रभारी स्वतंत्र देव सिंह और अन्य बीजेपी के नेताओं के साथ गोरखपुर के क्षेत्रीय कार्यालय का लोकार्पण होना है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुबह अपने आवास से निकलने के बाद सबसे पहले गुरु गोरखनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई और इसके बाद विधि-विधान से पूजन दर्शन किया। इसी के साथ उन्होंने ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनात की समाधि स्थल पर जाकर शीश भी नवाया। सीएम ने इस दौरान कई समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया। 

Related Video