CM योगी ने शहीद पृथ्वी चौहान के पिता के चरणों में रखी 'समर्पण राशि'

सीएम योगी ने कहा कि मैं आज विंग कामण्डर के परिवारजनों से मिलने आगरा आया हूँ। सरकार परिवार के साथ पूरी संवेदना रखती है,आज देश इस हादसे से आहत है। आज सभी भारतवासी अपनी संवेदनाओं के साथ सभी शहीदों के साथ खड़े हैं। हमने आगरा के शहीद के पिता और परिवारीजनो से मुलाकात की है। राज्य सरकार द्वारा शहीद के परिवार को 50 लाख रुपये और घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और एक संस्था का नाम शहीद के नाम रखा जाएगा।

Asianet News Hindi | Updated : Dec 10 2021, 07:53 PM
Share this Video

आगरा: कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे (Helicopter Crash) में शहीद हुए आगरा के विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान (Prithvi Singh) के सरन नगर स्थित आवास पर शुक्रवार शाम तकरीबन 3:36 बजे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पहुंचे। उन्होंने शहीद विंग कमांडर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने शहीद के पिता सुरेंद्र सिंह को ढांढस बंधाया। वह शहीद के घर के करीब 20 मिनट रुके। इसके बाद रवाना हो गए। 

पूरा देश शहीद परिवार के साथ खड़ा है: CM योगी

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि मैं आज विंग कामण्डर के परिवारजनों से मिलने आगरा आया हूँ। सरकार परिवार के साथ पूरी संवेदना रखती है,आज देश इस हादसे से आहत है। आज सभी भारतवासी अपनी संवेदनाओं के साथ सभी शहीदों के साथ खड़े हैं। हमने आगरा के शहीद के पिता और परिवारीजनो से मुलाकात की है। राज्य सरकार द्वारा शहीद के परिवार को 50 लाख रुपये और घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और एक संस्था का नाम शहीद के नाम रखा जाएगा। केंद्र और यूपी की तरफ से पूर्ण सहयोग शहीद के परिवार को दिया जाएगा। 

विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान आगरा के सरन नगर (दयालबाग) के रहने वाले थे। सीडीएस बिपिन रावत के साथ वह भी बुधवार को हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हो गए थे। उनके निधन से सरन नगर की हर आंख नम है, गली में मातम छाया हुआ है। उनका पार्थिव शरीर देर रात तक आगरा पहुंचने की संभावना है। उनका अंतिम संस्कार अब ताजगंज शमशान घाट पर होगा। पहले पोइया घाट पर अंतिम संस्कार होना था। परिजनों की इच्छा अनुसार अंतिम संस्कार का स्थान बदला गया है। 

आसुओं के रास्ते बाहर निकला शहीद पृथ्वी सिंह के बुजुर्ग पिता का दर्द

Related Video