सीएम योगी का बुलडोजर फिर से बना चर्चा का विषय, देखिए एशियानेट न्यूज़ हिन्दी टीम की खास रिपोर्ट

एशियानेट न्यूज़ हिंदी की टीम से इस खास बात चीत में बुलडोजर को तैयार करने वाले कलाकारों और इसको मार्केट में उतारने वाले दुकानदार से बात की उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पहले यह खिलौने प्लास्टिक में बाजारों में उपलब्ध थे लेकिन अब हम इसे लकड़ी के माध्यम से बाजारों में उतारेंगे और जब से यह बुलडोजर मार्केट में आया है तब से लोगों की मांग भी बढ़ती जा रही है।

Asianet News Hindi | Updated : May 28 2022, 07:02 PM
Share this Video

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में जबसे योगी सरकार बनी है तब से बुलडोजर बाबा के नाम से योगी आदित्यनाथ को जाना जा रहा है वजह साफ है कि जिस तरह से अतिक्रमण और माफियाओं के घर पर योगी आदित्यनाथ की सरकार में बुलडोजर चलाया जा रहा है वह काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। 

लेकिन अब बुलडोजर बाबा की सवारी बच्चों के हाथों में भी दिखाई देगी। बनारस के काष्ठकला में बुलडोजर बाबा की एंट्री हो गई है । बनारस के यह काष्ट कलाकार लगे हुए जो खास तरीके का बुलडोजर तैयार कर रहा है। बुलडोजर को तैयार करने में लगभग 8 लोगों की टीम लगी हुई है जो बुलडोजर की सवारी तैयार कर रही है इस बुलडोजर में पीले और काले रंग से सजाया जा रहा है और लकड़ी से इसकी आकृति दी गई है इस बुलडोजर को तैयार करने में 10 दिन का वक्त लगता है। 

एशियानेट न्यूज़ हिंदी की टीम से इस खास बात चीत में बुलडोजर को तैयार करने वाले कलाकारों और इसको मार्केट में उतारने वाले दुकानदार से बात की उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पहले यह खिलौने प्लास्टिक में बाजारों में उपलब्ध थे लेकिन अब हम इसे लकड़ी के माध्यम से बाजारों में उतारेंगे और जब से यह बुलडोजर मार्केट में आया है तब से लोगों की मांग भी बढ़ती जा रही है।

Related Video