रविदास जयंती पर काशी पहुंचे CM योगी, संत रविदास मंदिर टेका माथा
संत रविदास जयंती के मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में संत रविदास मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। यहां उन्होंने संत रविदास की प्रतिमा के आगे अपना माथा टेका और पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने साधु संतों से बात की। इस दौरान सीएम ने लंगर भी खाया।
वाराणसी: संत रविदास जयंती के मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में संत रविदास मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। यहां उन्होंने संत रविदास की प्रतिमा के आगे अपना माथा टेका और पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने साधु संतों से बात की। इस दौरान सीएम ने लंगर भी खाया। यूपी चुनाव के बीच सीएम योगी के वाराणसी पहुंचने को राजनीति से जोड़कर भी देखा जा रहा है।
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार सुबह संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती पर वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सभी को रविदास जयंती की बधाई दी। इसी के साथ कहा कि उनकी सरकार यहां विकास के कई कार्यों को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।