25 फरवरी 2022: CM योगी ने फिर छेड़ा अयोध्या इतिहास, भगवा पर बोलीं डिम्पल यादव, देखिए UP चुनाव की खबरें

 सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुल्तानपुर विपक्ष पर जमकर हमला बोला। सीएम ने कहा कि विपक्ष के कई नेताओं ने विदेश भागने की बुकिंग अभी से ही कर दी है। पहले जो लोग रामभक्तों पर गोली चलाते थे अब वह भी बजरंगबली की गदा लेकर घूम रहे हैं। इस चुनाव में हार के बाद वह अगली बार यह अयोध्या में कारसेवा करते नजर आएंगे। 

| Updated : Feb 25 2022, 05:33 PM
Share this Video

1- सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुल्तानपुर विपक्ष पर जमकर हमला बोला। सीएम ने कहा कि विपक्ष के कई नेताओं ने विदेश भागने की बुकिंग अभी से ही कर दी है। पहले जो लोग रामभक्तों पर गोली चलाते थे अब वह भी बजरंगबली की गदा लेकर घूम रहे हैं। इस चुनाव में हार के बाद वह अगली बार यह अयोध्या में कारसेवा करते नजर आएंगे। 

2- केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। नकवी ने कहा हराने की रट और सत्ता की हट इनको 10 तारीख के बाद सफाचट करेगी। ये सत्ता की हट कर रहे हैं कि इन्हें सत्ता में जाना है। इनकी रट और हट 10 को सफाचट हो जाएगी।  

3- डिंपल यादव ने यूपी चुनाव के लिए सिराथू में प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता साइकिल को इतने वोट देगी की उप मुख्यमंत्री भी शर्मिंदा हो जाएंगे। यह लोग समाजवादी पार्टी सरकार में गुंडागर्दी की बात करते हैं, लेकिन ऐसी सरकार आपने नहीं देखी होगी जिसमें सीएम और डिप्टी सीएम ने खुद पर लगे मुकदमे हटाए हों। 

4- पीएम नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को वाराणसी में रोड शो करेंगे। इसको लेकर कार्यकर्ताओं की ओर से तैयारी जारी हैं। पीएम के इस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन से 6 घंटे की अनुमति मांगी गई है। पीएम का रास्ते में भी कई जगहों पर स्वागत किए जाने की कार्यक्रम है।

5- प्रयागराज में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान प्रियंका गांधी ने स्वराज भवन व आनंद भवन से लेकर कटरा लक्ष्मी टॉकीज चौराहे तक रोड शो भी किया। रोड शो में उनकी एक झलक पाने के लिए लोग उत्साहित नजर आए। 

6- सीएम योगी आदित्यनाथ की सुल्तानपुर के कटका में होने वाली जनसभा के दौरान बुलडोजर काफी चर्चाओं में रहा। दरअसल यहां कुछ बुलडोजर खड़े हुए थे जिन पर बाबा का बुलडोजर लिखा था। इसी के साथ उन पर लिखा था कि अब भूमाफियाओं की खैर नहीं। जिसके बाद जनसभा में यह बुलडोजर काफी चर्चाओं में रहें। 

7- यूपी चुनाव में अमरोहा में समाजवादी पार्टी को वोट न देना एक परिवार को भारी पड़ गया। यहां दबंगों ने परिवार के साथ मारपीट की और गांव से भागने की भी धमकी दी। फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। 

8- कौशांबी जनपद की हॉट शीट सिराथू पर चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा एवं सपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इस दौरान डिप्टी सीएम के बेटे पर गंभीर आरोप लगाए गए। सपाईयों ने आरोप लगाया कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्या मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी 10 मार्च के बाद सपा कार्यकर्ताओं को देख लेने की धमकी भी दी।

9- यूपी चुनाव में हॉट सीट कौशांबी पर जीत के लिए सपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बीते दिनों अखिलेश यादव की हुई जनसभा के बाद डिंपल यादव और जया बच्चन भी यहां प्रचार किया। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सामने गठबंधन उम्मीदवार पल्लवी पटेल के लिए प्रचार को लेकर सपा के कई और दिग्गज नेता भी वहां पहुंच रहे हैं। 

10- यूपी चुनाव 2022 में दागी उम्मीदवारों की दावेदारी छठे चरण में भी बरकरार है। इसी के साथ करोड़पति प्रत्याशियों की भी कमी नहीं है। छठे चरण में तकरीबन 27 फीसदी उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने खुद पर आपराधिक मामले स्वीकार किए हैं। वहीं छठे चरण में 38 फीसदी उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने खुद को करोड़पति घोषित किया है।
 

Related Video