वृंदावन में शिवभक्तों और पुलिस के बीच हुई झड़प, लाठियां बरसाते दारोगा का वीडियो हुआ वायरल
मथुरा पुलिस किसी ना किसी बात को लेकर लगातार चर्चाओं में बनी रहती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के गोपेश्वर महादेव मंदिर का। महाशिवरात्रि के दिन जल चढ़ाने पहुंचे सैकड़ों शिव भक्तों पर थाना वृंदावन कोतवाली में तैनात एसआई ने जमकर लाठियां भांजी। अव्यवस्था के नाम पर शिव भक्तों से मारपीट कर डाली।
मथुरा पुलिस किसी ना किसी बात को लेकर लगातार चर्चाओं में बनी रहती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के गोपेश्वर महादेव मंदिर का। महाशिवरात्रि के दिन जल चढ़ाने पहुंचे सैकड़ों शिव भक्तों पर थाना वृंदावन कोतवाली में तैनात एसआई ने जमकर लाठियां भांजी। अव्यवस्था के नाम पर शिव भक्तों से मारपीट कर डाली। सोशल मीडिया पर शिव भक्तों के साथ हुई मारपीट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दरोगा की दबंगई आप साफ़ देख सकते हैं। वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह की बातें कर पुलिस की निंदा करते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो को लेकर जब पुलिस के अधिकारियों से बात की तो कोई भी अधिकारी इस मामले को लेकर बोलने को तैयार नहीं है।