मंदिर भ्रमण पर निकले योगी से बच्चों ने मांगी सेल्फी लेने की इजाजत, 'हां' बोलते ही आस-पास लग गई भीड़

गोरखपुर में प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) शनिवार शाम को मन्दिर में भ्रमण कर रहे थे, तभी कुछ बच्चों ने उनके साथ सेल्फी लेने के लिए कहा, तब योगी आदित्यनाथ ने भी बच्चों की इच्छा हंसते हंसते पूरी की। इसके बाद सेल्फी लेने के लिए वहां होड़ लग गई।

| Updated : Mar 20 2022, 11:44 AM
Share this Video

गोरखपुर: गोरखपुर में प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) शनिवार शाम को मन्दिर में भ्रमण कर रहे थे, तभी कुछ बच्चों ने उनके साथ सेल्फी लेने के लिए कहा, तब योगी आदित्यनाथ ने भी बच्चों की इच्छा हंसते हंसते पूरी की। इसके बाद सेल्फी लेने के लिए वहां होड़ लग गई।

इसके साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत शनिवार को गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। यह मुलाकात माधव धाम में हुई। योगी आदित्यनाथ और मोहन भागवत के बीच करीब 30 मिनट तक बातचीत हुई। शपथ ग्रहण समारोह से पहले योगी आदित्यनाथ की मोहन भागवत से मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है।

योगी और भागवत के बीच 30 मिनट तक चली बातचीत
बता दें, सरसंघचालक मोहन भागवत शनिवार की शाम 4:00 बजे माधव भवन पहुंचे। वहीं, योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर से 7:00 बजे माधव भवन पहुंचे। यहां मुलाकात के दौरान उन्होंने मोहन भागवत को होली की शुभकामनाएं दी और बीजेपी की जीत पर आभार प्रकट किया। इसके बाद वह 7:40 बजे वह माधव भवन से गोरखनाथ मंदिर की ओर रवाना हो गए।

Related Video