खुद को भ्रष्ट बताकर वोट मांग रहा यह निर्दलीय प्रत्याशी, Exclusive बातचीत में बताई बड़ी वजह

गोरखपुर जिले की पिपराईच विधानसभा 321 से चुनाव लड़ रहे निर्दल प्रत्याशी अरूण कुमार उर्फ अरूण लाल श्रीवास्तव अपना कैंपेन अजीब ढंग से कर रहे हैं। जिसके घर भी अरूण पहुंच रहे हैं, वहां जाकर सबसे पहले यही बोल रहे हैं कि अपने परिवार का एक वोट इस भ्रष्ट प्रत्याशी को जरूर दें।

| Updated : Feb 24 2022, 10:55 AM
Share this Video

गोरखपुर जिले की पिपराईच विधानसभा 321 से चुनाव लड़ रहे निर्दल प्रत्याशी अरूण कुमार उर्फ अरूण लाल श्रीवास्तव अपना कैंपेन अजीब ढंग से कर रहे हैं। जिसके घर भी अरूण पहुंच रहे हैं, वहां जाकर सबसे पहले यही बोल रहे हैं कि अपने परिवार का एक वोट इस भ्रष्ट प्रत्याशी को जरूर दें। जिसे सुनकर लोग दंग हो जा रहे हैं। वोट मांगने की इस स्टाइल की वजह से पूरे इलाके में इस समय अरूण लाल चर्चा के विषय बने हुए हैं। एशिया नेट न्यूज हिंदी से बात करते हुए अरूण कुमार ने बताया कि मजदूरों के लिए आंदोलन किया, जिसके बदले मेरे ऊपर कई मुकदमें लगा दिए गए। इससे पहले उनपर कोई मुकदमा दर्ज नहीं था। उन मुकदमों की वजह से ही अरूण खुद को भ्रष्ट बताकर वोट मांग रहे हैं।

Related Video