चुनावी तैयारियों को जोर दे रहे BSP प्रत्याशी, Exclusive बातचीत में श्याम सुंदर शर्मा ने बताया पूरा प्लान

इससे भी कोई फर्क नहीं पड़ा कि वे किस दल से उतरे। एशियानेट हिंदी के रिपोर्टर निर्मल ने उनसे बात की। देखिए उन्होंने कैसे चुनावी तैयारियों को मूर्तरूप डी रहे श्याम सुंदर शर्मा

Asianet News Hindi | Updated : Feb 06 2022, 05:31 PM
Share this Video

मथुरा: प्रदेश में चुनाव सर  पर आ गए हैं हर नेता कार्यकर्ता बहुत जोरो से तैयारियों में लगे हुए हैं। किसी ने नए चेहरे चुनावी मैदान में उतारे तो कोई पुराने चहरों पर ही दांव लगा रहा है। मथुरा जिले की मांट सीट का अपना मिजाज है। लहर कोई भी रही हो, श्याम सुंदर शर्मा उससे अछूते रहे। इससे भी कोई फर्क नहीं पड़ा कि वे किस दल से उतरे। एशियानेट हिंदी के रिपोर्टर निर्मल ने उनसे बात की। देखिए उन्होंने कैसे चुनावी तैयारियों को मूर्तरूप डी रहे श्याम सुंदर शर्मा।

Related Video