चुनावी तैयारियों को जोर दे रहे BSP प्रत्याशी, Exclusive बातचीत में श्याम सुंदर शर्मा ने बताया पूरा प्लान
इससे भी कोई फर्क नहीं पड़ा कि वे किस दल से उतरे। एशियानेट हिंदी के रिपोर्टर निर्मल ने उनसे बात की। देखिए उन्होंने कैसे चुनावी तैयारियों को मूर्तरूप डी रहे श्याम सुंदर शर्मा
मथुरा: प्रदेश में चुनाव सर पर आ गए हैं हर नेता कार्यकर्ता बहुत जोरो से तैयारियों में लगे हुए हैं। किसी ने नए चेहरे चुनावी मैदान में उतारे तो कोई पुराने चहरों पर ही दांव लगा रहा है। मथुरा जिले की मांट सीट का अपना मिजाज है। लहर कोई भी रही हो, श्याम सुंदर शर्मा उससे अछूते रहे। इससे भी कोई फर्क नहीं पड़ा कि वे किस दल से उतरे। एशियानेट हिंदी के रिपोर्टर निर्मल ने उनसे बात की। देखिए उन्होंने कैसे चुनावी तैयारियों को मूर्तरूप डी रहे श्याम सुंदर शर्मा।