BSP प्रत्याशी ने ओम प्रकाश राजभर को बताया 'पियरके चाचा', कहा- 5 साल अपने क्षेत्र में नहीं दिखाई दिए राजभर
शादाब फातिमा ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर का मुकाबला करने के लिए वह पूरी तरीके से तैयार है। फ़ातिमा ने यह भी कहा कि राजभर 5 साल अपने क्षेत्र में नहीं दिखाई दिए जब चुनाव आया है तो वह लोगों के बीच आए हैं।
गाजीपुर की जहुराबाद सीट से बीएसपी की कैंडिडेट शादाब फातिमा ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन ओमप्रकाश राजभर को "पियरके चाचा" की संज्ञा और अखिलेश यादव को बच्चा करार दिया।
शादाब फातिमा ने समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव और उनके सहयोगी ओपी राजभर को पर सियासी हमला बोलते हुए कहा कि अब समय आ गया है। जब जहुराबाद के लोग पियरके चाचा(ओपी राजभर) की विदाई की तैयारी कर ली है। शादाब फातिमा ने यह भी कहा कि उन्हें यह बताया गया कि ओमप्रकाश राजभर बनारस से नहीं बल्कि जहुराबाद से चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं। ऐसे में शादाब फातिमा ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर का मुकाबला करने के लिए वह पूरी तरीके से तैयार है। फ़ातिमा ने यह भी कहा कि राजभर 5 साल अपने क्षेत्र में नहीं दिखाई दिए जब चुनाव आया है तो वह लोगों के बीच आए हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि जब विवाह होता है तो पियरका जोड़ा पहना जाता है।ऐसे में अखिलेश और ओपी राजभर के गठबंधन पर उन्होंने आगे तंग करते हुए आगे कहा कि जहुराबाद से अब विवाह के बाद इनकी विदाई भी तय हैं। फ़ातिमा ने आगे कहा कि ओमप्रकाश राजभर खुद को गुंडों के सरदार गब्बर सिंह बताते हैं ।व ऐसे में अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए अपने महिलाओं की सुरक्षा के लिए 7 तारीख को हाथी निशान पर वोट देने की अपील की।