IT छापे पर बृजेश पाठक ने सपा पर साधा निशाना, क्या कहा देखिए

कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि जिन लोगों ने जनता के धन को लूटा है यदि उनके यहां जांच हो रही है तो किसी को दिक्कत नहीं होना चाहिए। सबसे ज्यादा दिक्कत समाजवादी पार्टी को हो रहा है क्योंकि उन्होंने सबसे ज्यादा धन जो जनता का था उन्होंने ही लूटा है। मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि लेकिन मैं दावे के साथ कहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार कानून का राज स्थापित करने वाली सरकार है। 

Asianet News Hindi | Updated : Dec 22 2021, 12:44 PM
Share this Video

गोंडा: भाजपा की जनविश्वास यात्रा आज अयोध्या के बाद गोंडा के गौरा विधानसभा में पहुंची। जहां से इस यात्रा का नेतृत्व कानून मंत्री बृजेश पाठक (Brijesh Pathak)व सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने किया। यात्रा आगे बढ़कर समाज कल्याण मंत्री के विधानसभा मनकापुर में पहुंची। जहां पर यात्रा का स्वागत समाज कल्याण मंत्री व उनके समर्थकों ने किया। काफिला आगे बढ़कर तरबगंज विधायक प्रेम नारायण पांडेय की अगुवाई में आयोजित जनसभा स्थल पर पहुंचा।

IT के छापे से सपा को सबसे ज्यादा दिक्कत:  बृजेश पाठक
जनसभा स्थल पर स्थानीय विधायक प्रेम नारायण पांडेय ने मंत्रियों स्वागत करते हुए राम मंदिर का स्मृति चिन्ह दिया। जिसके बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि जिन लोगों ने जनता के धन को लूटा है यदि उनके यहां जांच हो रही है तो किसी को दिक्कत नहीं होना चाहिए। सबसे ज्यादा दिक्कत समाजवादी पार्टी को हो रहा है क्योंकि उन्होंने सबसे ज्यादा धन जो जनता का था उन्होंने ही लूटा है। मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि लेकिन मैं दावे के साथ कहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार कानून का राज स्थापित करने वाली सरकार है। हमारे यहां अपना पराया छोटा बड़ा नहीं देखा। जाता जो भी कानून का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा कहने पर कि यूपी में बदलाव होने वाला है। इस पर पलटवार करते हुए कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि दरसल उनके पेट में तो दर्द ही है। और आपको पता है कि गुंडों की सरकार चलाने वाली सरकार थी वह। आप अच्छी तरह आप जानते हैं कि 2017 के पहले इस गोंडा में क्या होता था। एके-47 से लेकर बंदूके तक लहराए जाते थे। लेकिन योगी जी के सरकार में गुंडे जेल में है य फिर प्रदेश छोड़कर चले गए। उन्होंने यह भी कहा कि मैं दावे के साथ कहता हूं कि हम 325 से अधिक सीटें लेकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएंगे।

Related Video