वाराणसी के 84 घाटों पर आज नाव का संचालन हुआ बंद, नाव दुर्घटना के बाद नाविक समाज ने बुलाई महाबैठक 

वाराणसी के 84 घाटों पर नावों का संचालन आज बंद रहेगा। बीते दिनों हुए हादसे के बाद नाविक समाज की ओर से बुलाई गई महा बैठक के चलते यह निर्णय लिया गया है। 

Asianet News Hindi | Updated : Dec 01 2022, 01:13 PM
Share this Video

वाराणसी में आज 1 दिसंबर को समस्त 84 गंगा घाटों पर नाव का संचालन बंद है। इसकी वजह यह है कि बीते दिनों जो नाव दुर्घटना हुई थी। उसको लेकर नाविक समाज ने यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से आज अपने नाविक समाज की महा बैठक बुलाई है। इस बैठक में रामनगर और गंगा उस पार के भी नाविक शामिल होंगे। वहीं इस पूरे मामले में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट का कहना है कि जिले में धारा 144 लागू है। इसलिए कोई भी बैठक करने से पूर्व परमिशन लेना अति आवश्यक है। नहीं तो दोषी के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी।

मांझी समाज के प्रमोद मांझी ने बताया कि आज हम लोगों ने गंगा नदी में नावों के संचालन को बंद किया है। उसकी वजह यह है कि बीते दिनों एक गंभीर दुर्घटना हो गई थी। जिसमें मां गंगा के आशीर्वाद से सभी लोग सुरक्षित बच गए। उस घटना में हमारा नाविक समाज दोषी था और हमने घटना का कड़ा संज्ञान भी लिया। इसके बाद हमारी पुलिस प्रशासन के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। 

Related Video