मारपीट के बाद गिरफ्तार किए गए BKU कार्यकर्ता, कोतवाली परिसर में धरने पर बैठे किसान नेता राकेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत मुजफ्फरनगर में थाना कोतवाली परिसर में धरने पर बैठ गए हैं। सोमवार देर रात जिला अस्पताल परिसर में भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने मारपीट और तोड़फोड़ की थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए BKU के 10 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। 

Pankaj Kumar | Updated : Mar 29 2022, 12:54 PM
Share this Video

मुजफ्फरनगर: भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत मुजफ्फरनगर में थाना कोतवाली परिसर में धरने पर बैठ गए हैं। सोमवार देर रात जिला अस्पताल परिसर में भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने मारपीट और तोड़फोड़ की थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए BKU के 10 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। पुलिस की इस कार्रवाई के विरोध में राकेश टिकैत अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। 

आरोप है कि देर रात एक होटल में BKU के 3 कार्यकर्ता खाना खाने के लिए गए थे। कार्यकर्ताओं ने खाना खराब बताते हुए होटल मालिक के बेटे के साथ गाली गलौज की। विरोध करने पर उन पर पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों, तीनों कार्यकर्ताओं को लेकर जिला अस्पताल मेडिकल के लिए पहुंची।

कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल में फोन कर अपने अन्य साथियों को बुला लिया, जिसके बाद उन्होंने अपना मेडिकल कराने से इनकार कर दिया। BKU के कार्यकर्ताओं के अधिक संख्या में पहुंचने के बाद उन्होंने जिला अस्पताल की इमरजेंसी में होटल मालिक के बेटों के साथ फिर मारपीट का प्रयास किया और अस्पताल का सामान उठाकर फेंकने लगे। बाद में इन्हें हिरासत में ले लिया गया। पुलिस की कार्रवाई से नाराज से किसान संगठन के समर्थकों ने अस्पताल और कोतवाली पर हंगामा कर दिया है तो खुद राकेश टिकैत धरने पर बैठ गए। 

Related Video