स्कूटी हटाने को लेकर भिड़े BJP कार्यकर्ता और पूर्व मेयर, बीच सड़क पर हुई मारपीट
गुस्साए व्यापारियों ने आगरा रोड पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद जाम लगा रहे व्यापारियों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया गया। तो वही बीजेपी की पूर्व महापौर शकुंतला भारती ने भी अपने ऊपर आरोप लगाने वाले बीजेपी कार्यकर्ता एवं व्यापारी पर शराब पीकर अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल और गाड़ी से खींचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा अगर वह व्यक्ति उनको अमर्यादित भाषा की जगह "मां-बहन" की गाली दे लेता? तो उस "मां-बहन" की गाली को सहन कर लेती, जिसके बाद दोनों पक्ष सासनी गेट थाने पहुंच गए और एक दूसरे के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे के ऊपर संगीन आरोप लगाए हैं।
अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ जिले के थाना सासनी गेट क्षेत्र के पला रोड पर गाड़ी निकलने के लिए सड़क किनारे खड़ी स्कूटी हटाने को लेकर बीजेपी के पूर्व महापौर और बीजेपी कार्यकर्ता एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के संगठन मंत्री के बीच मारपीट हो गई। जहां बीजेपी की पूर्व महापौर शकुंतला भारती अपनी गाड़ी निकालने के लिए और बीजेपी कार्यकर्ता एवं व्यापारी संगठन मंत्री अपनी स्कूटी हटाने को लेकर आमने सामने आ गए और अपशब्द कहते हुए दोनों भाजपाई पक्ष एक दूसरे से भिड़ गए।
जहां व्यापारी ने बीजेपी की पूर्व महापौर की गाड़ी निकलने के लिए रास्ते में खड़ी अपनी स्कूटी हटाने की बात पर पूर्व मेयर शकुंतला भारती उसके पति व गनर पर व्यापारी ने गाली गलौज, मारपीट करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद व्यापारी नेता पक्ष के लोग हंगामा करते हुए आगरा रोड पर आ गए और बीजेपी के पूर्व महापौर शकुंतला भारती उसके पति और अंगरक्षक पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर जाम लगा दिया। जिस पर व्यापारी का कहना है कि बीजेपी की पूर्व महापौर शकुंतला भारती को वो भी एक चांटा मारना हैं। कहां जैसा उसके साथ किया? अब उसको भी शकुंतला भारती के साथ वैसा ही करना है। जिसके बाद गुस्साए व्यापारियों ने आगरा रोड पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद जाम लगा रहे व्यापारियों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया गया। तो वही बीजेपी की पूर्व महापौर शकुंतला भारती ने भी अपने ऊपर आरोप लगाने वाले बीजेपी कार्यकर्ता एवं व्यापारी पर शराब पीकर अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल और गाड़ी से खींचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा अगर वह व्यक्ति उनको अमर्यादित भाषा की जगह "मां-बहन" की गाली दे लेता? तो उस "मां-बहन" की गाली को सहन कर लेती, जिसके बाद दोनों पक्ष सासनी गेट थाने पहुंच गए और एक दूसरे के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे के ऊपर संगीन आरोप लगाए हैं।