देवरिया से बीजेपी के winning candidate का कटा टिकट, CM योगी के सलाहकार को टिकट मिलने से कितना पहुंचेगा फायदा

देवरिया से भाजपा के ही डॉक्टर सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी विधायक हैं। जिनका टिकट काटकर CM योगी के सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी को टिकट दिया गया है। 

| Updated : Jan 28 2022, 08:07 PM
Share this Video

गोरखपुर जिले से BJP के 6 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी, संत प्रसाद और शीतल पांडेय का टिकट कटा, शहर से योगी तो निषाद पार्टी के खाते में जाएगी ग्रामीण सीट, चौरीचौरा सीट रखी सेफ, जबकि देवरिया से भाजपा के ही डॉक्टर सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी विधायक हैं। जिनका टिकट काटकर CM योगी के सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी को टिकट दिया गया है। गोरखपुर मंडल के ​जिले महाराजगंज, देवरिया, कुशीनगर और गोरखपुर में मिलाकर कुल 16 टिकट फाइनल हुए हैं। जबकि मंडल में 28 विधानसभा है।

Related Video