BJP प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह बोले- 'योगी के शपथ लेने के 4 घंटे के भीतर UP से पलायन होंगे गुंडे'
बागपत जिले पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने समाजवादी पार्टी पर इशारों इशारों में जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद सीएम योगी के शपथ लेने के महज 4 घंटे के भीतर ही यूपी के गुंडे पलायन कर जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गाँव, गरीब और किसान आज बीजेपी के साथ हैं।
बागपत: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही हैं, वैसे वैसे सत्ताधारी बीजेपी के दिग्गज नेता उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में डोर टू डोर कैंपेन के जरिए प्रदेश की जनता को साधने के प्रयास में जुटे हुए हैं। आज यूपी के बागपत जिले पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने समाजवादी पार्टी पर इशारों इशारों में जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद सीएम योगी के शपथ लेने के महज 4 घंटे के भीतर ही यूपी के गुंडे पलायन कर जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गाँव, गरीब और किसान आज बीजेपी के साथ हैं।