BJP की कद्दावर नेता स्वाति सिंह का कटा टिकट, सरोजिनी नगर की जनता बोली- 'अच्छा हुआ'
बीजेपी ने दोनों को टिकट न देकर ED के पूर्व अधिकारी राजेश्वर सिंह को वहां से टिकट दे दिया। एशिया नेट न्यूज की टीम ने सरोजनीनगर के लोगों से बात की तो पता चला कि वो स्वाति सिंह के टिकट कटने से खुश है उन्होंने कोई काम नहीं किया है। लेकिन साथ ही राजेश्वर सिंह को भी वहां के लोग नहीं जानते।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सभी दल अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारने में लग गए हैं। लखनऊ की 9 विधानसभा सीटों पर बीजेपी में प्रत्याशी उतारने को लेकर कई दिनों से घमासान चल रहा था। इसी वजह से लखनऊ विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने में बीजेपी को इतना समय लग गया। मंगलवार को बीजेपी ने जब लखनऊ की सीटों का ऐलान किया तब कई बड़े नाम सूची से हटा दिए गए। सरोजनीनगर सीट से स्वाति सिंह और उनके पति दयाशंकर के बीच टिकट को लेकर खींचा तानी चल रही थी। ऐसे में बीजेपी ने दोनो को टिकट न देकर ED के पूर्व अधिकारी राजेश्वर सिंह को वहां से टिकट दे दिया। एशिया नेट न्यूज की टीम ने सरोजनीनगर के लोगों से बात की तो पता चला कि वो स्वाति सिंह के टिकट कटने से खुश है उन्होंने कोई काम नहीं किया है। लेकिन साथ ही राजेश्वर सिंह को भी वहां के लोग नहीं जानते। देखिए ये रिपोर्ट