जिम ट्रेनर ने लगाई शर्त, BJP MLA ने 22 सेकंड में मारे 23 डिप्स-Video

डिप्स मारने के बाद सांगा ने जिम में साइकलिंग, डंबल और बेंच पर रॉड पर प्लेटे लगा एक्सरसाइज भी की। इसका वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

Share this Video

कानपुर (Uttar Pradesh). बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। ये कानपुर के शिवाली रोड स्थित एक जिम का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान जिम ट्रेनर ने इनसे ज्यादा डिप्स लगाने की शर्त लगा ली। फिर क्या था, विधायक ने चैलेंज स्वीकार करते हुए 22 सेकेंड में 23 डिप्स मार दी और पहलवानों को हरा दिया। डिप्स मारने के बाद सांगा ने जिम में साइकलिंग, डंबल और बेंच पर रॉड पर प्लेटे लगा एक्सरसाइज भी की। इसका वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। अब फॉलोवर्स विधायक से उनके फिटनेस का राज पूछ रहे हैं। बता दें, सांगा कानपर की बिठुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक हैं।

Related Video