BJP के सह प्रभारी ने SP-RLD को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- 'गठबंधन को वोट देना गर्दन कटवाने के बराबर'
बागपत की छपरौली विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सहेंद्र सिंह चौहान के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे कैप्टन अभिमन्यु ने बागपत में एक बड़ा बयान दिया। प्रदेश के सह प्रभारी कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि जब मैं जनपद बागपत में आता हूं तो मुझे अपनापन महसूस होता है।
बागपत की छपरौली विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सहेंद्र सिंह चौहान के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे कैप्टन अभिमन्यु ने बागपत में एक बड़ा बयान दिया। प्रदेश के सह प्रभारी कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि जब मैं जनपद बागपत में आता हूं तो मुझे अपनापन महसूस होता है। उन्होंने कहा कि पांव पर कुल्हाड़ी लग जाएगी तो कोई बात नहीं, लंगड़े होकर जिंदगी काट लेंगे। वहीं सपा गठबंधन को वोट देना गर्दन कटवाने के बराबर हैं। कैप्टन ने कहा कि इस बार यह गठबंधन उत्तर प्रदेश को रौंद देगा। इनके पास ना तो देश के लिए कोई दृष्टि है, न ही प्रदेश के लिए कोई योजना है। इनके पास तो केवल परिवार की सियासत और रियासत को बचाने का दांवपेच, षड्यंत्र हैं और कपट के अलावा कुछ नहीं है।
आपको बता दे कि छपरौली विधानसभा क्षेत्र के चौगामा में पुसार गांव में आयोजित जनसभा में उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे भाजपा प्रत्याशी सहेंद्र सिंह रमाला के पक्ष में अपना वोट दें। उन्होंने कहा कि ये मेलजोल करके चाहते हैं कि सपा की सरकार फिर से बने और प्रदेश में फिर से गुंडों का राज कायम हो जाए। जेलों में बंद आजम खां, अतीक अहमद जैसे लोग छटपटा रहे हैं कि एक बार मुजरा कराने वाली सरकार फिर से आ जाये, कब सपा की सरकार बने और भी फिर से बाहर आकर आतंक मचाए।