वोट मांगने ग्रामीणों के बीच पहुंचीं BJP प्रत्याशी, शिकायतों का अंबार लगाकर ग्रामीणों ने बेरंग लौटाया
बीजेपी प्रत्याशी कमलेश सैनी अपने कुछ समर्थकों के साथ पास के ग्रामीण क्षेत्र में वोट मांगने पहुंची। जहां पहुंचकर वह लोगों से वोट मांग रही थी, तभी ग्रामीणों ने अपने इलाके की समस्याओं उनके आगे गिनाना शुरू कर दिया। जिसके चलते उन्हें बेरंग ही वापस लौटना पड़ा। इस दौरान कई ग्रामीणों से बीजेपी प्रत्याशी की कहासुनी भी हुई।
बिजनौर: चांदपुर चित्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसमें बीजेपी प्रत्याशी कमलेश सैनी अपने कुछ समर्थकों के साथ पास के ग्रामीण क्षेत्र में वोट मांगने पहुंची। जहां पहुंचकर वह लोगों से वोट मांग रही थी, तभी ग्रामीणों ने अपने इलाके की समस्याओं उनके आगे गिनाना शुरू कर दिया। जिसके चलते उन्हें बेरंग ही वापस लौटना पड़ा। इस दौरान कई ग्रामीणों से बीजेपी प्रत्याशी की कहासुनी भी हुई।