BHU: डेंटल साइंस सेकेंड ईयर के छात्र पहुंचे सेंट्रल ऑफिस, छात्र को निलंबित करने का फैसला वापस लेने की हुई मांग

बीएचयू में रैगिंग की शिकायत पर निलंबित छात्र के समर्थन में तमाम छात्र-छात्राएं सेंट्रल ऑफिस पहुंचे। उनका आरोप था कि झूठी शिकायत पर एक एक्शन लिया गया है। छात्रों ने निलंबन वापस लिए जाने की मांग की। 

Asianet News Hindi | Updated : Dec 20 2022, 05:14 PM
Share this Video

बीएचयू  में डेंटल की पढ़ाई करने वाले छात्रों के साथ सीनियर्स की ओर से रैगिंग का मामला गरमा गया है। इसको लेकर डिपार्टमेंट आफ डेंटल साइंस द्वितीय वर्ष के छात्र मंगलवार को सेंट्रल आफिस पहुंच गए। प्रथम वर्ष के छात्रों ने द्वितीय वर्ष के छात्रों पर रैगिंग का आरोप लगाया था। इसको संज्ञान लेते हुए कमेटी ने दो छात्रों पर जुर्माना लगाया है। वहीं एक छात्र को छह माह के लिए निलंबित कर दिया है। सीनियर छात्रों ने रैगिंग से साफ इनकार कर दिया। वहीं कमेटी की कार्रवाई को गलत ठहराते हुए इसे वापस लेने की मांग की। 
2020 बैच के छात्रों ने बताया कि 2021 बैच के छात्रों की झूठी शिकायत पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। वे उनकी क्लास में कुछ दूसरी बात करने के लिए गए थे, लेकिन जूनियर छात्रों ने रैगिंग का आरोप लगा दिया। इसकी जांच के लिए कमेटी गठित की गई और सीनियर छात्रों की बातों को सुने बगैर कार्रवाई कर दी गई, जो सरासर गलत है। इसको लेकर सभी संबंधित अधिकारियों से मिल चुके हैं। यहां तक कि वीसी को भी लिखित भेजकर अपने पक्ष से अवगत कराया। हालांकि मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनकी परीक्षाएं नजदीक आ रही है। ऐसे में जब कहीं सुनवाई नहीं हुई तो सेंट्रल आफिस के सामने बैठना पड़ रहा। यूजीसी की कमेटी मामले की जांच कर सकती है। ऐसे में कमेटी के बीएचयू आने की संभावना है। वहीं सीनियर छात्रों का कहना रहा कि वे शाम तक सेंट्रल आफिस के बाहर मौजूद रहेंगे। छात्रों ने कार्रवाई को गलत बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की।

Related Video