ज्ञानवापी केस में फैसले से पहले वाराणसी में हुआ हनुमान चालीसा का पाठ, भक्तों ने भगवान से की ये प्रार्थना 

ज्ञानवापी केस के फैसले से पहले वाराणसी में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस दौरान भक्तों ने भगवान से प्रार्थना की कि इस मामले में फैसला हिन्दुओं के ही पक्ष में आए। 

| Updated : Sep 12 2022, 11:45 AM
Share this Video

ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस में वाराणसी के जिला जज की अदालत सोमवार को अपना निर्णय सुनाएगी। इसमें यह तय हो जाएगा कि यह केस अदालत में सुनवाई योग्य है अथवा नहीं। हालांकि इससे पहले वाराणसी में पूजा अर्चना का दौर जारी है। इसी कड़ी में हनुमान चालीसा का पाठ भी वहां पर किया गया औऱ भगवान से प्रार्थना की गई कि हिंदुओं के पक्ष में ही फैसला आए। वहीं इस बीच फैसले को लेकर लेकर प्रशासन हाईअलर्ट मोड पर है। वाराणसी कमिश्नरेट एरिया में धारा 144 लगा दी गई है। कमिश्नर ए सतीश गणेश ने मातहत अधिकारियों को चप्पे-चप्पे की निगरानी के निर्देश दिए हैं। लोगों से शांति व भाईचारा कायम रखने की अपील की गई है। 

Related Video