महंगाई, भ्रष्टाचार और किसानों के मुद्दे पर सपा का जोरदार प्रदर्शन, DM के माध्यम से राज्यपाल को भेजा गया ज्ञापन

बस्ती जनपद में समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन भी भेजा गया। 

| Updated : Aug 20 2022, 01:51 PM
Share this Video

महंगाई भ्रष्टाचार और किसानों के मुद्दे को लेकर आज सपा के विधायक बस्ती सदर महेंद्र नाथ यादव के नेतृत्व में सपाइयों द्वारा प्रदर्शन किया गया और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान जिला अधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया। 
वहीं सपा के बस्ती सदर विधायक व जिला अध्यक्ष बस्ती के द्वारा विकास भवन से जलूस  निकाला गया और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। विकास भवन से जुलूस होते हुए शास्त्री चौक से जिलाधिकारी कार्यालय बस्ती पहुंचा ,जहां जिला अधिकारी बस्ती के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया। महेंद्र नाथ यादव ने जमकर सरकार पर बोला। उन्होंने कहा कि, यह सरकार जनता की हितेषी नहीं है, जनता को सिर्फ छल रही है। विकास के नाम पर यहां कुछ नहीं है, कहीं जमीन पर विकास दिख नहीं रहा, सिर्फ कागजों में दिख रहा है। 

Related Video