बस्ती: सैकड़ों किन्नरों ने किया थाने का घेराव, हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच लगे पुलिस के खिलाफ नारे

बस्ती जनपद में सैकड़ों की संख्या में किन्नरों ने थाने का घेराव किया। यहां हाईवोल्टेज ड्रामा सामने आया। इस बीच पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई। 

Asianet News Hindi | Updated : Jun 22 2022, 05:20 PM
Share this Video

बस्ती जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यह मारपीट के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी न होने से किन्नरों ने गौर थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया। उनकी ओर से आरोप लगाया गया कि चौकी इंचार्ज ने 20 हजार रुपए की घूस लेने के बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। 

मामले में थानेदार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है। थानेदार की ओर से समझाने के बाद किन्नरों ने कहा कि अगले 24 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो वह थाने के सामने आकर आत्मदाह करेंगे। मामले में पुलिस की ओर स आश्वासन दिए जाने के बाद ही किन्नरों की ओर से 24 घंटे का समय दिया गया है। इस निर्धारित समय के भीतर कार्रवाई न होने पर उनके द्वारा पुनः थाने पहुंचने और आत्मदाह की बात कही गई है। 

Related Video