आजमगढ़ में युवक को निर्वस्त्र कर पीटा, रहम की भीख मांगने का वीडियो वायरल

यूपी के आजमगढ़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक की पिटाई कुछ दबंगों द्वारा की जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। 

Asianet News Hindi | Updated : Dec 01 2022, 05:55 PM
Share this Video

आजमगढ़: अहिरौला थाना अंतर्गत सोफिगढ़ गांव के युवक को मनबढ़ों को निर्वस्त्र कर डंडे और बेल्ट से उसकी जमकर पिटाई की गयी। वीडियो में मनबढ़ युवकों के सामने रहम की भीख माँगता दिखा युवक लेकिन मनबढ़ों पर इसका कोई असर नहीं हुआ। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

वीडियो में पिटाई करने वाले युवक बहन को नंबर देने देने की बात कहकर आरोपी की पिटाई कर रहे हैं। जिस युवक की पिटाई हो रही है उसका नाम सत्यम राजभर बताया जा रहा है जो सोफी गढ़ का रहने वाला है। संभवतः उसने पिटाई कर रहे युवक की बहन को अपना मोबाइल नम्बर दिया था …बीच – बीच में पिटाई करने वाले युवक दोस्ती का वास्ता भी दे रहे थे और पिट रहे युवक से पूछ रहे हैं कि आखिर तुमने ऐसा क्यों किया। वीडियो वायरल होने के बाद अब अहिरौला थाने की पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

Related Video