फेसबुक पर दोस्ती के बाद लड़कियों से पैसे वसूलता था 'फर्जी दारोगा' औरैया पुलिस ने सिखाया सबक

औरैया पुलिस ने एक फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवतियों से फेसबुक पर दोस्ती कर उन्हें अपने जाल में फंसाता था। इसके बाद उनसे पैसे से वसूली की जाती थी। 

Asianet News Hindi | Updated : Dec 22 2022, 01:57 PM
Share this Video

औरैया पुलिस के हाथों एक फर्जी दरोगा लगा है। यह फर्जी दारोगा फेसबुक के माध्यम से लड़कियों को अपने जाल में फंसता और उनसे नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी करता था। इस बात का खुलासा तब हुआ जब आरोपी के खिलाफ थाने में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई। महिला ने शिकायत करते हुए कहा कि आरोपी ने मुझसे और मेरी सहेलियों से फेसबुक के माध्यम से नौकरी लगवाने के नाम पर  1 लाख 80 हजार रुपए लिए थे। इसमें से न किसी की नौकरी लगी और न ही रुपये वापस दिए गए। पुलिस ने जब जांच की तब पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फर्जी आरोपी दारोगा को गिरफ्तार कर लिया है। 

औरैया के अजीतमल पुलिस ने एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हालांकि फर्जी बने दारोगा की गिरफ्तारी खुद पुलिस ने मीडिया सेल में मीडिया को जानकारी दी। मामला औरैया जिले के अजीतमल के भीखेपुर का जहां पर हेमलता नाम की एक महिला ने अजीतमल कोतवाली में एक युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। आरोपी युवक का नाम पवन राजपूत है।

Related Video