'हमारी लाश को अलग मत करना' एक साथ फंदे से लटकते मिले प्रेमी युगल का सुसाइड नोट आया सामने 

यूपी के औरैया में प्रेमी जोड़े के द्वारा सुसाइड किए जाने का मामला सामने आया है। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

Asianet News Hindi | Updated : Dec 12 2022, 01:05 PM
Share this Video

ओरैया: प्रेमी युगल ने एक दूसरे के न हो पाने पर आत्महत्या कर ली। दोनों के गायब होने की सूचना परिजनों ने पुलिस को रात्रि में ही दी थी। इसके बाद पुलिस द्वारा दोनों की तलाश की जा रही थी। हालांकि अगली ही सुबह दोनों के शव ट्यूबवेल की कोठरी में लटके हुए मिले। मामले की सूचना मिलते ही एसपी औरैया चारू निगम भी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना औरैया बिधूना कोतवाली के मुर्चा गांव से सामने आई है। 

औरैया जिले के बिधूना कोतवाली के मुर्चा गांव में प्रेमी युगल एक दूसरे से प्यार करते थे। दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाई। इस पूरे प्रकरण में परिवार के लोगों का कहना है  कि दोनों के बीच चल रहे प्रेम संबंधों को कोई नहीं जनता था। रात्रि करीब तीन बजे दोनो घर से गायब हुए। परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन वह नहीं मिले। अगली सुबह उनका शव बरामद किया गया। 

Related Video