राकेश टिकैत का विधानसभा चुनाव को लेकर EXCLUSIVE इंटरव्यू, BJP से नाराजगी पर बताई किसानों के 'मन की बात'

किसान जानता है की उसको कहाँ वोट देना है, साथ ही किसान भाजपा सराकर से नाराज है। उन्होंने कहा कि सराकर के किसान बिल वापस करने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा  साथ ही टिकैत ने वोटिंग में गड़बड़ होने की आशंका भी जताई उन्होंने कहा कि 'MSP गारंटी कानून बन जाता तो सरकार को सपोर्ट मिला सकता था।  देखिए किसान नेता ने और क्या कहा...
 

| Updated : Jan 28 2022, 06:50 PM
Share this Video

लखनऊ: एशियानेट हिंदी की टीम लगातार ग्राउंड में बनी हुई है और आप तक खास और आम सबकी सोच को पहुंचा रही है। हमारी टीम के रिपोर्टर आशीष ने भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत से खास बातचीत की। राकेश टिकैत से कई मुद्दों पर बात हुई। किसान किसको वोट देगा ये पूछने पर नेता ने कहा कि किसान जानता है की उसको कहाँ वोट देना है, साथ ही किसान भाजपा सराकर से नाराज है। उन्होंने कहा कि सराकर के किसान बिल वापस करने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा  साथ ही टिकैत ने वोटिंग में गड़बड़ होने की आशंका भी जताई उन्होंने कहा कि 'MSP गारंटी कानून बन जाता तो सरकार को सपोर्ट मिला सकता था।  देखिए किसान नेता ने और क्या कहा...

Related Video