Exclusive: काशी के 126 साल के बुजुर्ग शिवानन्द बाबा को मिला पद्मश्री सम्मान,बातचीत में बताए निरोग रहने के उपाय

बाबा ने बताया कि वे मौसम चाहें कुछ भी हो हर रोज सुबह 3 बजे उठते है जिसके बाद कुछ देर तक योग करते है और ध्यान लगाते है। इसके बाद वे पूजा-पाठ करते है, जिसके बाद वे अपना खाना खाते है। शिवानंद बाबा बताते है कि उनके खाने में न कोई फल या दूध शामिल होता है बल्कि कम नमक वाला उबला हुआ खाना खाते है, जिसके बदौलत वे आज भी स्वास्थ्य है और ज़िन्दगी की हर सुबह का स्वागत कर रहे है। देखिए बाबा ने क्या कहा...

| Updated : Jan 26 2022, 05:51 PM
Share this Video

वाराणसी: काशी के शिवानंद बाबा को मोदी सरकार पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित करने जा रही हैं। शिवानंद बाबा वाराणसी के कशी नगर इलाके के रहने वाले है और उनकी उम्र 126 साल है। इतनी लम्बी आयु के बाद भी बाबा पुरे तरीके से स्वास्थ्य है। यदि आप भी उनकी दिनचर्या को अपने दैनिक जीवन में उतार लेते है तो आप भी एक स्वास्थ्य और खुशाल ज़िन्दगी जी सकते है। शिवानंद बाबा के आधिकारिक दस्तावेज के मुताबिक उनकी जन्मतिथि 1896 है, जिसके मुताबिक वे दुनिया के सबसे बुजुर्ग आदमी है। हमारी एशियानेट  हिंदी की टीम ने शिवानंद बाब से एक्सक्लूसिव बात की बाबा ने बताया कि वे मौसम चाहें कुछ भी हो हर रोज सुबह 3 बजे उठते है जिसके बाद कुछ देर तक योग करते है और ध्यान लगाते है। इसके बाद वे पूजा-पाठ करते है, जिसके बाद वे अपना खाना खाते है। शिवानंद बाबा बताते है कि उनके खाने में न कोई फल या दूध शामिल होता है बल्कि कम नमक वाला उबला हुआ खाना खाते है, जिसके बदौलत वे आज भी स्वास्थ्य है और ज़िन्दगी की हर सुबह का स्वागत कर रहे है। देखिए बाबा ने क्या कहा...
 

Related Video