केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान से Exclusive बातचीत, 'समाजवादी पार्टी को बताया गुंडों का गिरोह'

उन्होंने सपा को गुंडों का गिरोह बताया साथ ही  कहा कि सपा के राज में Dark zone में था पश्चिमी यूपी। मंत्री ने कैराना के बाद कवाल कांड को भी याद किया। देखिए मंत्री ने एशियानेट  हिंदी से और क्या कहा... 
 

| Updated : Jan 25 2022, 01:20 PM
Share this Video

मेरठ: उत्तरप्रदेश में चुनावी आगाज हो चुका है। एशियानेट हिंदी (Asianet  Hindi) की टीम लगातार ग्राउंड पर बनी हुई है। मेरठ के सहयोगी अनमोल शर्मा ने बीजेपी के केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान से खास बातचीत की। मंत्री ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सपा को गुंडों का गिरोह बताया साथ ही कहा कि सपा के राज में Dark zone में था पश्चिमी यूपी। मंत्री ने कैराना के बाद कवाल कांड को भी याद किया। देखिए मंत्री ने एशियानेट  हिंदी से और क्या कहा...

Related Video