मेरठ महानगर दक्षिण विधानसभा के BJP प्रत्याशी सोमेंद्र तोमर से Exclusive बातचीत

उत्तर प्रदेश में चुनावी आगाज हो चुका है मतदान शुरू होने में महीने भर से भी कम का समय बचा है जनता तक हर प्रत्याशी की सोच को पहुंचाने का काम एशियानेट  हिंदी की टीम लगातार कर रही है मेरठ महानगर दक्षिण विधानसभा के BJP प्रत्याशी सोमेंद्र तोमर से हमारी टीम के रिपोर्टर अनमोल शर्मा ने कई मुद्दों पर  बात की BJP प्रत्याशी ने कहा कि अमित शाह के विकास कार्यों को गिनाने केस लिए मेरठ आए थे साथ ही कहा कि
पहले बीमारू राज्य की श्रेणी में था उत्तर प्रदेश देखिए उन्होंने और क्या कहा... 

 

| Updated : Jan 23 2022, 01:14 PM
Share this Video

मेरठ: उत्तर प्रदेश में चुनावी आगाज हो चुका है मतदान शुरू होने में महीने भर से भी कम का समय बचा है। जनता तक हर प्रत्याशी की सोच को पहुंचाने का काम एशियानेट  हिंदी (Asianet Hindi) की टीम लगातार कर रही है। मेरठ महानगर दक्षिण विधानसभा के BJP प्रत्याशी सोमेंद्र तोमर से हमारी टीम के रिपोर्टर अनमोल शर्मा ने कई मुद्दों पर बात की। BJP प्रत्याशी ने कहा कि अमित शाह के विकास कार्यों को गिनाने केस लिए मेरठ आए थे साथ ही कहा कि पहले बीमारू राज्य की श्रेणी में था उत्तर प्रदेश। देखिए उन्होंने और क्या कहा... 

 

 

Related Video