सपा और भाजपा पर जमकर बरसे असदुद्दीन ओवैसी, कहा- 'अखिलेश और योगी...राम और श्याम की जोड़ी है'

जनपद में 7 मार्च को अंतिम चरण में मतदान होना है इसको लेकर सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर हमलावर हो गए हैं और लगातार अपने प्रत्याशी के समर्थन में रैली कर रहे हैं। इस क्रम में मुगलसराय विधानसभा के दुल्हीपुर में ए आई एम आई एम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी सभा को संबोधित करने पहुंचे। अपने प्रत्याशी के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने भाजपा और सपा पर जमकर हमला बोला और मुसलमानों के हितैषी के रूप में एआईएमआईएम और जन अधिकार पार्टी को बताया ।

Asianet News Hindi | Updated : Mar 04 2022, 11:40 AM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

चंदौली: जनपद में 7 मार्च को अंतिम चरण में मतदान होना है इसको लेकर सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर हमलावर हो गए हैं और लगातार अपने प्रत्याशी के समर्थन में रैली कर रहे हैं। इस क्रम में मुगलसराय विधानसभा के दुल्हीपुर में ए आई एम आई एम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी सभा को संबोधित करने पहुंचे। अपने प्रत्याशी के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने भाजपा और सपा पर जमकर हमला बोला और मुसलमानों के हितैषी के रूप में एआईएमआईएम और जन अधिकार पार्टी को बताया ।

दुल्हीपुर में मुस्लिम बहुल इलाके में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा ....मौत एक ही मर्तबा आती है दो मर्तबा नहीं आती याद रखो आप। मौत एक ही मर्तबा आती है। हमारी गाड़ी पर चंद बुजदिलों ने जो नाथूराम गोडसे की नाजायज औलाद थी । हमारी गाड़ी पर चार गोलियां चलाई। अल्लाह ने फैसला कर लिया था उस दिन हमारी मौत नहीं आएगी। जिस दिन भी आएंगी जाएंगे। इस दुनिया से सब जाएंगे मगर जिन्होंने गोली चलाई जिनके पीछे जिनका दिमाग है कान खोल कर सुन लो। तुम्हारी चार नहीं 4 लाख गोलियां ओवैसी की आवाज को नहीं दबा पाएगी। सच्चाई को बयान करते है सच्चाई को बयान करते रहेंगे हमारी लड़ाई हिस्सेदारी की है  भागीदारी की है। अल्पसंख्यको को मजबूत बनाने की है। अतिपिछड़ा समाज को उठाने की है। सर्व समाज के सम्मान को भारत के संविधान में मुकाम दिया गया। उस मुकाम को उठाने की लड़ाई है। इस बात को हम खत्म कर रहे हैं। याद रखिए अखिलेश और योगी राम और श्याम की जोड़ी है। कोई भड़ास नहीं है एक सिक्के के दो रूख है। आप के दरमियान अगर आपका कोई भाई हैं तो ओवैसी और बाबू सिंह कुशवाहा हैं।

ओवैसी ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि जब तुम को सत्ता मिली आज जब चुनाव आ गया कौम की बात कर रहे हो ।तुमने क्या किया मुस्लिम समाज के लिए। आज समाजवादी पार्टी मुसलमान का नाम लेने से डरती है। अखिलेश यादव से जब पूछा गया हिजाब के मुकाज के बारे में अखिलेश ने कहा हमको सुनाई नहीं दे रहा है। अखिलेश यादव से पूछा गया कौम के बारे में अखिलेश यादव कहने लगे मुझे समझ में नहीं आ रहा है ।जो सत्ता में नहीं है जो वो तुम्हारी आवाज नहीं सुन रहा है। जब सत्ता में नहीं है और हिजाब के बारे में राय नहीं रखता बताओ क्या उस पार्टी को वोट दोगे । जब मुख्यमंत्री था  मुजफ्फरनगर का कांड हुआ 50,000 से ज्यादा लोग अपने घर से बेघर हो गए। बच्चे यतीम हो गए महिलाओं का अस्मत लूटी गई। इबादत गाहो को विरान बना दिया गया। आज वहीं सपा कह रही है समाजवाद के नाम पर वोट दो ।

Related Video