सपा-भाजपा पर जमकर बरसे असदुद्दीन ओवैसी, बोले-'अखिलेश यादव ने समाजवाद के नाम पर परिवारवाद किया'
वहीं समाजवादी पार्टी के अखिलेश का एक वीडियो आया है जिसमें वह कह रहे हैं कि सुन लीजिए हमारे जेब में है वह हमारे जेब में नहीं है इंशाल्लाह फिकर मत करिए वह जेब में आ जाएंगे साथ ही कहा कि यह बबुआ से नहीं होगा, यह खाली आराम पसंद आदमी है लड़ना जानते नहीं है। कर्नाटक की बच्ची बहादुर है और भी बहुत कुछ कहा सुनिये उनकी जुबानी।
प्रतापगढ़: असदु्दीन ओवैसी ने अपनी जनसभा में विपक्ष पर तंज कसते हुये कहा कि अमित शाह ने एक बयान दिया कि बारवीं पास करके इंटर में जाएगा तो उसे लैपटॉप मिलेगा वाह मोदी जी वाह आपके अमित शाह ने बता दिया कि 12वीं के बाद इंटर आता है। क्या अनमोल रतन आपने पाल रखे हैं। वहीं समाजवादी पार्टी के अखिलेश का एक वीडियो आया है जिसमें वह कह रहे हैं कि सुन लीजिए हमारे जेब में है वह हमारे जेब में नहीं है इंशाल्लाह फिकर मत करिए वह जेब में आ जाएंगे साथ ही कहा कि यह बबुआ से नहीं होगा, यह खाली आराम पसंद आदमी है लड़ना जानते नहीं है। कर्नाटक की बच्ची बहादुर है और भी बहुत कुछ कहा सुनिये उनकी जुबानी।
प्रतापगढ़ के दहिलामऊ एरिया में AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदु्दीन ओवैसी प्रतापगढ़ सदर के प्रत्याशी के लिए एक जनसभा करने आए थे जनसभा में मंच से उन्होंने भाजपा सपा बसपा सब पर तीखे प्रहार किए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को रोक सकता है तो वह बाबू सिंह कुशवाहा बीजेपी जैसी नाकारा सरकार को, समाजवादी पार्टी परिवारवाद पार्टी है। इस सरकार मे अति पिछड़ा को कुछ नहीं मिला सिर्फ ठाकुर बाद मिला अनुप्रिया पटेल के बारे में कहा की बेटी ने सदर विधानसभा में अपना प्रत्याशी नहीं खड़ा किया उनकी मां चुनाव लड़ रही है इसलिए उन्होंने अपना प्रत्याशी खड़ा नहीं किया तो क्या आप एक होकर हमें नहीं जीतायेंगे। हमारे ऊपर गोलियां चलाई गई हमारी आवाज को दबाने के लिए इन जालिमों ने बुजदिलों ने। हमें सुरक्षा दी जा रही थी ओवैसी की जान बचा ली जाए और डिप्टी एसपी की जान चली जाए तो क्या फायदा अमित शाह ने एक बयान दिया बारावी पास करके इंटर में जाएगा तो उसे लैपटॉप मिलेगा वाह मोदी जी वाह आपके अमित शाह ने बता दिया कि 12वीं के बाद इंटर आता है। क्या अनमोल रतन आपने पाल रखे हैं बाबा कहते हैं मई और जून में बर्फ ला दूंगा बाबा आपको इस बयान पर नोबेल पुरस्कार मिल जाएगा इस बयान पर मौसम वैज्ञानिक हो गए हैं बाबा पेपर लीक हो गया तो बाबा को गर्मी नजर नहीं आई समाजवादी पार्टी के अखिलेश का एक वीडियो आया है जिसमें वह कह रहे हैं सुन लीजिए हमारे जेब में है वह हमारे जेब में नहीं है इंशाल्लाह फिकर मत करिए वह जेब में आ जाएंगे यह बबुआ से नहीं होगा यह खाली आराम पसंद आदमी है लड़ना जानते नहीं है