अलीगढ़: दूल्हे समेत नाले में गिरी बग्गी, घोड़े की मौत, सीसीटीवी वीडियो हुआ वायरल 

यूपी के अलीगढ़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दूल्हे की बग्गी नाले में जा गिरती है। इस हादसे में घोड़े की मौके पर ही मौत हो जाती है। 

Asianet News Hindi | Updated : Dec 10 2022, 02:25 PM
Share this Video

यूपी के अलीगढ़ से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दूल्हे की बग्गी नाले में पलट जाती है। इसके बाद दूल्हा और घोड़ा दोनों ही गंदे नाले में फंस जाते हैं। लोग बड़ी मुश्किल से दूल्हे को बाहर निकाल पाते हैं। हालांकि घोड़े की वहीं पर मौत हो जाती है। पूरा मामला क्वार्सी इलाके के एटा चुंगी बाइपास का है। 

घटना के बाद घोड़े के शव को अगले दिन सुबह बाहर निकाला गया। पुलिस ने घोड़े की मौत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद घोड़े का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि बाराती नाच रहे थे और बारात गेस्ट हाउस के बाहर रुकी थी। इस बीच घोड़े की लगमा ढीली होने के चलते वह नाले में जा गिरा। 

Related Video