अखिलेश यादव ने CM योगी पर कसा तंज, कहा- मैं ढूंढ रहा हूं हमारे बच्चों के कंस कौन हैं

सपा की सरकार आएगी तो न्याय होगा। मुख्यमंत्री झूठ बोलते हैं, 69 हजार शिक्षक भर्ती के अलावा जो परीक्षाएं रद्द की गई, लीक हुए उन्हें फिर से करवाएंगे। सपा सरकार बनने पर छात्रों के लिए होगा नया काम। गरीब के योग्य बच्चों की विदेश में पढ़ाई के लिए बनाया जाएगा कोष। 

Asianet News Hindi | Updated : Jan 08 2022, 04:23 PM
Share this Video

लखनऊ: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रदेश पार्टी कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि 2022 में सरकार बनने के बाद हम फिर से युवाओं को लैपटॉप बांटेंगे। उन्होंने शिक्षक भर्ती को लेकर प्रदर्शन कर रहे युवाओं से कहा कि वो अपने घर वापस लौट जाएं, बूथ पर काम करें और भाजपा को हराएं। सपा की सरकार आएगी तो न्याय होगा। मुख्यमंत्री झूठ बोलते हैं, 69 हजार शिक्षक भर्ती के अलावा जो परीक्षाएं रद्द की गई, लीक हुए उन्हें फिर से करवाएंगे। सपा सरकार बनने पर छात्रों के लिए होगा नया काम। गरीब के योग्य बच्चों की विदेश में पढ़ाई के लिए बनाया जाएगा कोष। 

अखिलेश यादव ने कहा कि जिस भगवान के बारे में आप सोते समय सोचकर याद करेंगे वही आएंगे, यही हमारे बुजुर्गों ने बताया है,लेकिन मैंने सुना है कि मुख्यमंत्री जी कुछ और याद दिला रहे हैं,वो कंस की याद दिला रहे हैं, मैं देखूंगा की हमारे बच्चों के सपने में कौन आता है, हमारे बच्चों के कंस कौन हैं इसे मैं ढूढ़ रहा हूँ। डिजिटल चुनाव के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि हम चुनाव आयोग से अपील, मांग करेंगे कि इलेक्शन कमीशन कुछ फंड दे, जिससे हम बीजेपी के स्ट्रांग आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर के सामने मजबूती से डेमोक्रेटिक लिहाज से चुनाव लड़ सकें। जो पार्टियां उस लिहाज से मजबूत नही हैं उन पार्टियों के लिए अपील करेंगे। 

Related Video