अखिलेश यादव के सुरक्षाकर्मियों ने सपा कार्यकर्ताओं को पीटा, जयंत चौधरी के साथ मेरठ पहुंचे थे अखिलेश

 सपा मुखिया की सुरक्षा में तैनात कमांडो ने कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की। जब वो नहीं माने तो सुरक्षाकर्मियों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी। जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। स्थिति को संभालने के लिए बाद में कार्यक्रम वाली जगह का गेट बंद करना पड़ा।

| Updated : Jan 29 2022, 01:15 PM
Share this Video

मेरठ: यूपी चुनाव को लेकर प्रचार में लगे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) और जयंत चौधरी के एक कार्यक्रम में हंगामा देखने को मिला। जानकारी के मुताबिक, मेरठ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पहुंचे दोनों नेताओं के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी पहुंच गए। जिसके बाद स्थिति बिगड़ने लगी और धक्का-मुक्की शुरू हो गई।

हालात बिगड़ने पर अखिलेश यादव के सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाला और समर्थकों की ही पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

बताया जा रहा है कि सपा मुखिया की सुरक्षा में तैनात कमांडो ने कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की। जब वो नहीं माने तो सुरक्षाकर्मियों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी। जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। स्थिति को संभालने के लिए बाद में कार्यक्रम वाली जगह का गेट बंद करना पड़ा।
 

Related Video