AIMIM जिला अध्यक्ष के बिगड़े बोल, कहा- दलित मुस्लिम साथ चलेगा, भारत में बाबर जैसा राज चलेगा

सभा के दौरान ही कहा गया था कि अगर दलित और मुसलमान एक हो जाएं तो देश में ओवैसी प्रधानमंत्री होगा तो बाबर की तरह का राज होगा और उत्तर प्रदेश में शौकत अली मुख्यमंत्री होगा तो बाबर जैसे राज में गरीब मजलूम लोगों पर अत्याचार नहीं होगा। हालांकि एक दिन ऐसा जरूर आएगा इंशाअल्लाह जब एक बार फिर देश में बाबर के जैसा भारत में शासन होगा।

Asianet News Hindi | Updated : Jan 08 2022, 04:43 PM
Share this Video

अलीगढ़: गाजियाबाद मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद (Yeti Narasimhanand) पर हमला बोलते हुए गुफरान नूर ने कहा में कहना चाहता हूं की यती नरसिंहानंद एक आतंकवादी है। यति नरसिंहानंद हिंदुत्व का चोला पहनने के बाद मुसलमानों का नरसंहार काटने की बात करता है। जबकि इस आतंकवादी यति नरसिंहानंद ने टप्पल के गांव नूरपुर में पहुंचने के बाद वहां लोगों से कहा कि हिंदुओं बच्चे ज्यादा पैदा करो। AIMIM जिला अध्यक्ष ने कहा तो बताइए खुद यति नरसिंहानंद पर तो बच्चे पैदा होते नहीं हैं, और हिंदुओं से ज्यादा बच्चे पैदा करने की आतंकवादी यति नरसिंहानंद बात करता है। कहा अरे नरसिंहानंद गुफरान नूर तुझ से पूछना चाहता है कि तेरे पास अपने खुद के कितने बच्चे हैं पैदा किए हुए।

बाबर के जैसा भारत में शासन
सभा में लगाए गए विवादित नारे भारत में बाबर जैसा शासन होगा के सवाल पर एआईएमआईएम जिलाअध्यक्ष गुफरान नूर (AIMIM District President Gufran Noor) ने कहा हां सभा के दौरान नारे लगे नारे गलत नहीं है क्योंकि भारत में बाबर जैसा शासन लगना चाहिए। क्योंकि बाबर गलत नहीं था। उसने कहा जैसे आज देश में हालात हैं उन हालातों को देखते हुए बाबर जैसा शासन होना बहुत जरूरी है। जहां धर्म संसद के अंदर मुसलमानों को नरसंहार कर काटने की बात होती है। जबकि दलितों के साथ दुर्व्यवहार और अत्याचार किया जाता है। इसी को लेकर उनके द्वारा नुक्कड़ सभा की गई थी। सभा के दौरान ही कहा गया था कि अगर दलित और मुसलमान एक हो जाएं तो देश में ओवैसी (Owaisi) प्रधानमंत्री होगा तो बाबर की तरह का राज होगा और उत्तर प्रदेश में शौकत अली (Shaukat Ali) मुख्यमंत्री होगा तो बाबर जैसे राज में गरीब मजलूम लोगों पर अत्याचार नहीं होगा। हालांकि एक दिन ऐसा जरूर आएगा इंशाअल्लाह जब एक बार फिर देश में बाबर के जैसा भारत में शासन होगा।

Related Video