कानपुर के 4 अस्पतालों पर चला प्रशासन का डंडा, डीएम नेहा शर्मा के आदेश पर हुए सील

स्वास्थ विभाग ने मानक विहीन और बिना रजिस्ट्रेशन वाले हॉस्पिटल संचालकों को नोटिस दिया. वहीं, एसीएमओ डॉ सुबोध प्रकाश ने कल्यानपुर के माही और पुष्पांजलि हॉस्पिटल को सील कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि हॉस्पिटल संचालकों के रजिस्ट्रेशन चेक किए जा रहे हैं। वहीं, मानक विहीन हॉस्पिटल को नोटिस देकर सील किया जा रहा है।

Asianet News Hindi | Updated : Feb 28 2022, 02:05 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

कानपुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नेपाल सिंह इन दिनों झोला छाप और मानक विहीन हॉस्पिटल संचालकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि कानपुर के कल्यानपुर में सैकड़ों हॉस्पिटल हैं, जिसमें से ज्यादातर हॉस्पिटल बिना पंजीकरण और मानक के विहीन संचालित हो रहे हैं। कई हॉस्पिटल्स के रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल नहीं हुआ तो कई हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन ही नहीं है। यहां तक कई हॉस्पिटल में शिक्षित डॉक्टर और स्टाफ भी नहीं है, वहीं कई हॉस्पिटल तो हाईस्कूल पास और कंपाउंडर हॉस्पिटल को चला रहे है।

हादसा होने पर खुलती है स्वास्थ्य विभाग की नींद
बताते चलें कि जब इन मानक विहीन हॉस्पिटल में कोई हादसा हो जाता है, तभी स्वास्थ विभाग की नींद खुलती है। उसी समय स्वास्थ्य महकमे को होश आता है कि यहां पर तो कई हॉस्पिटल बिना पंजीकरण के संचालित हो रहे हैं। वहीं, कल्यानपुर के लकी हॉस्पिटल में मरीज को गलत वीगो लगाने से उसकी हथेली काटनी पड़ी थी, जिसकी शिकायत मरीज ने जिलाधिकारी नेहा शर्मा से मुलाकात कर की थी, जिसको संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को आदेश दिया और बिना रजिस्ट्रेशन और मानक विहिन हॉस्पिटल को सीज कर कार्रवाई करने के आदेश दिए।

अस्पताल में मिली कई कमियां
वहीं, जब लकी हॉस्पिटल में मरीज के साथ घटना हो गई, तब स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र के अन्य हॉस्पिटल को चेक किया और कमियां पाई। स्वास्थ विभाग ने मानक विहीन और बिना रजिस्ट्रेशन वाले हॉस्पिटल संचालकों को नोटिस दिया. वहीं, एसीएमओ डॉ सुबोध प्रकाश ने कल्यानपुर के माही और पुष्पांजलि हॉस्पिटल को सील कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि हॉस्पिटल संचालकों के रजिस्ट्रेशन चेक किए जा रहे हैं। वहीं, मानक विहीन हॉस्पिटल को नोटिस देकर सील किया जा रहा है।

Related Video