'निर्दोष को पकड़कर फर्जी खुलासा करती है यूपी पुलिस' एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा- गैर जिम्मेदाराना बयान से बचे

उत्तराखंड की एसीएस गृह राधा रतूड़ी के बयान को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने गैर जिम्मेदाराना बताया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयानों से परहेज करना चाहिए। 

Share this Video

उत्तराखंड की एसीएस गृह राधा रतूड़ी ने यूपी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए है। उन्होंने पुलिस पर निर्दोष को फंसाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कई बार यूपी पुलिस निर्दोष को पकड़कर घटना का राजफाश कर देती है। अगर आप एक निर्दोष व्यक्ति को सजा देंगे तो उससे 99 अपराधी पैदा होंगे। 
वहीं इस बयान पर यूपी के एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि ऐसे गैर जिम्मेदाराना और तथ्यहीन बयान से लोक सेवक को बचना चाहिए। यूपी पुलिस ने उत्तराखंड की अपर मुख्य सचिव गृह का बयान देखा और सुना है। यह बयान खेदजनक और तथ्यों पर आधारित है। बिना तथ्यों की जानकारी के ऐसे गैर जिम्मेदाराना बयान से लोक सेवक को बचना चाहिए। विशेषकर तब जब यह देश के सबसे बड़े और संवेदनशील राज्य से जुड़ा हुआ मुद्दा हो।

Related Video