AAP प्रत्याशी ने नामांकन के लिए अपनाया अनोखा तरीका, एम्बुलेंस से नामांकन स्थल पहुंचा प्रत्याशी

 सोमवार को ऐसा ही एक अनोखा नजारा नामांकन स्थल पर देखने को मिला, जब एम्बुलेंस पर सवार होकर गले में आला टांगा आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी कलेक्ट्रेट पहुंचा और अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ. आशीष जायसवाल का यह अनोखा रंग खासा चर्चा का विषय बना रहा।
 

Asianet News Hindi | Updated : Feb 14 2022, 05:17 PM
Share this Video

वाराणसी: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Chunav) में राजनीति के अभी अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में जारी सियासी घमासान के बीच वाराणसी में होने वाले सातवें और आखिरी चरण के चुनाव के लिए नामांकन की प्रकिया जारी है। ऐसे में नामांकन स्थल पर प्रत्याशियों के अजब-गजब रंग देखने को मिल रहे हैं। सोमवार को ऐसा ही एक अनोखा नजारा नामांकन स्थल पर देखने को मिला, जब एम्बुलेंस पर सवार होकर गले में आला टांगा आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी कलेक्ट्रेट पहुंचा और अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ. आशीष जायसवाल का यह अनोखा रंग खासा चर्चा का विषय बना रहा।

दरअसल, जब डॉ. आशीष जायसवाल एंबुलेंस से डॉक्टर के वेश में नामांकन स्थल पर पहुंचे तो उन्हें देखकर लोग आश्चर्य में पड़ गए। पहले लोगों ने सोचा कि कोई बीमार हो गया है, जिसके लिए एंबुलेंस मंगवाई गई है, लेकिन जब तस्वीर की सच्चाई सामने आई तो सभी एक बार फिर से आश्चर्य में पड़ गए। दरअसल, इस एम्बुलेंस से आम आदमी के प्रत्याशी आशीष जायसवाल नामांकन करने पहुंचे थे। इस अनोखे अंदाज के कारण डॉ. आशीष जायसवाल पूरे दिन नामांकन स्थल के साथ ही शहर भर में चर्चा का विषय बने रहे। सोशल मीडिया पर भी इसकी चर्चा होती रही।
स्कूली छात्र-छात्राओं ने पुलवामा हमले में शहीदों को दी श्रद्धांजलि, दो मिनट का रखा मौन

Related Video