शादी समारोह के कार्यक्रम में पहुंची CRPF सैनिकों की टोली, वजह जानने के लिए वीडियो देखें

 जवानों के शहीद दोस्त की बहन की शादी के मोके पर बड़ी संख्या में जवान न ही सिर्फ शादी में शामिल हुए। बल्कि इस दौरान उन्होंने शहीद साथी की बहन और दूल्हे को आशीर्वाद भी दिया। इतना ही नहीं जवानों ने शादी के समय सम्पन्न होने वाली हर रस्म को भी निभाया। 

Asianet News Hindi | Updated : Dec 15 2021, 03:01 PM
Share this Video

रायबरेली: जब एक शादी समारोह के कार्यक्रम में सेना के जवान वर्दी पहनकर पहुंचे, तो हर कोई उन्हे देखकर हैरान रह गया। दरअसल जवानों के शहीद दोस्त की बहन की शादी के मोके पर बड़ी संख्या में जवान न ही सिर्फ शादी में शामिल हुए। बल्कि इस दौरान उन्होंने शहीद साथी की बहन और दूल्हे को आशीर्वाद भी दिया। इतना ही नहीं जवानों ने शादी के समय सम्पन्न होने वाली हर रस्म को भी निभाया। 

बीते पांच अक्टूबर 2020 को कश्मीर में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान शैलेन्द्र प्रताप सिंह कूी बहन की कल शादी थी। मीरानपुर गांव के रहने वाले शैलेन्द्र की शहादत के बाद घर में यह पहला खुशी का मौका था। लेकिन हर आंख नम थी क्योंकि जिस बहन ज्योति की शादी थी उसका भाई साल भर पहले देश पर जान कुर्बान कर चुका था। वधु ज्योति और वर अजय सिंह चौहान समेत दोनों परिवार के लोग उस वक्त खुशी से झूम उठे जब सीआरपीएफ के जवान इस शादी में भाई की भूमिका में पहुंचे।

शहीद जवान के पिता नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि इन जवानों का हमारे बेटे से लगाव था। उनकी शहादत के बाद इन लोगों ने तय किया था कि इस परिवार के साथ हम हर मौके पर खड़े रहेंगे। उन्होंने आगे बताया बेटे की शहादत के बाद यह पहला मौका था तो सभी जवान आए और भाई का रोल अदा करते हुए पूरा सहयोग किया। वर-वधू को आशीर्वाद भी दिया। जवानों ने कहा अपने को अकेला न समझें आपको एक बेटे की जगह सैकड़ों बेटे मिल गए हैं।

Related Video