वो रो-रोकर कहती रही कि यह बच्चा मेरा पोता है, लेकिन लोग पीटते रहे-तू तो काली है

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बच्चा चोरी के इल्जाम में एक बुजुर्ग लेडी की पिटाई का शॉकिंग मामला सामने आया है। महिला अपने पोते को बाजार में चप्पल दिलाने आई थी, तभी पब्लिक ने उसे पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। 

| Updated : Aug 28 2019, 11:35 AM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

गाजियाबाद. यूपी के गाजियाबाद के लोनी में एक बुजुर्ग महिला की पब्लिक ने बच्चा चोर होने के इल्जाम में पिटाई लगा दी। घटना मंगलवार को हुई। महिला अपने पोते को चप्पल खरीदवाने बाजार आई थी। हालांकि बाद में जब लोगों को असलियत पता चली, तो वे घबरा गए।

काले-गोरे के चक्कर में हुआ शक: देशभर से बच्चा चोरी की अफवाहों की खबरें आती रही हैं। अकेले गाजियाबाद में एक हफ्ते में ऐसे 5 मामले सामने आए हैं। इस महिला की पिटाई में चौंकाने वाली कहानी सामने आई है। दरअसल, महिला का रंग सांवला है, जबकि पोता गोरा। इसी को देखकर लोगों को लगा कि महिला बच्चा चोरी करके भाग रही है। लोगों ने उसे पकड़ा और पीटने लगे। महिला रो-रोकर कहती रही कि बच्चा उसका पोता है, लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी। हालांकि किसी ने पुलिस को सूचित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को बचाया। उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा। कोतवाली प्रभारी बिजेंद्र सिंह भड़ाना ने बताया कि अफवाह के चलते महिला की पिटाई की गई। मारपीट करने वालों की  पहचान की जा रही है।

Related Video