अमीषा को इम्प्रेस करने पूल में उतरा ये कंटेस्टेंट तो घर की मालकिन ने लड़कियों को चेताया: Video

बिग बॉस में फर्स्ट डे यानी सोमवार को घर की मालकिन अमीषा पटेल और सिद्धार्थ डे के बीच काफी रोमांटिक सीन देखने को मिला। दरअसल, कंटेस्टेंट सिद्धार्थ डे घर की मालकिन अमीषा पटेल को इम्प्रेस करने के चक्कर में स्विमिंग पूल में उतर जाते हैं। 

| Published : Oct 01 2019, 02:04 PM IST
Share this Video

मुंबई। बिग बॉस में फर्स्ट डे यानी सोमवार को घर की मालकिन अमीषा पटेल और सिद्धार्थ डे के बीच काफी रोमांटिक सीन देखने को मिला। दरअसल, कंटेस्टेंट सिद्धार्थ डे घर की मालकिन अमीषा पटेल को इम्प्रेस करने के चक्कर में स्विमिंग पूल में उतर जाते हैं। इसके बाद वो अमीषा की तरफ हाथ बढ़ाते हुए कहते हैं- 'आपको मालूम है आज हम दोनों यहां क्यों आए हैं? इस पर अमीषा कहती हैं- 'क्योंकि मैं मालकिन हूं और आप मेरे गेस्ट हैं।' अमीषा का जवाब सुनकर सिद्धार्थ कहते हैं- 'ताकि आज की शाम मैं तुम्हें और करीब से देख सकूं।' सिद्धार्थ की बात सुनकर अमीषा कुछ पल के लिए इमोशनल हो जाती हैं, लेकिन अगले ही पल वो घर की लड़कियों को चेतावनी देते हुए कहती हैं- बी वैरी केयरफुल। 

कौन हैं सिद्धार्थ डे : 
सिद्धार्थ पेशे से एक लेखक हैं। उन्होंने बिग बॉस में 'बाकी सब फर्स्ट क्लास है' गाने पर एंट्री ली थी। नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया, फराह खान ने सिद्धार्थ की तारीफ करते हुए उन्हें ऑल द बेस्ट कहा था। सिद्धार्थ ने कहा- मैं देर से सोकर उठता हूं तो सलमान बोले- यहां लोग लेट सोते हैं और जल्दी उठना पड़ता है। सिद्धार्थ ने सलमान की तारीफ करते हुए कहा- 29 सितंबर, 1989 को एक फिल्म रिलीज हुई थी और तब एक शख्स सुपरहिट हुआ और 30 साल बाद आज भी वहीं शख्स नंबर वन है।

Related Video