बिग बॉस 13: सुरभि ज्योति और करण वाही के बीच तकरार और प्यार, ग्लैमर का लगेगा तड़का: VIDEO

सलमान खान के टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 13 का आगाज जल्द ही हो जाएगा। इसे टेलिकास्ट की तैयारी में मेकर्स जोर-शोर से जुटे हुए हैं।

Asianet News Hindi | Published :
Share this Video

मुंबई. सलमान खान के टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 13 का आगाज जल्द ही हो जाएगा। इसे टेलिकास्ट की तैयारी में मेकर्स जोर-शोर से जुटे हुए हैं। अब 'बिग बॉस 13' का प्रोमो रिलीज किया जा चुका है। इसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन लिखा गया है, 'हाई स्पीड धमाका और सेलिब्रिटिज का तड़का!' वहीं, अगर बात की जाए वीडियो की तो इसमें सलमान खान, सुरभ‍ि ज्योति और करण वाही दिखाई दे रहे हैं। सुरभि-करण आपस में लड़-झगड़ भी रहे हैं। सलमान कहते हैं कि इस सीजन लड़ाई और प्यार दोनों ही भरपूर होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीजन को 29 अगस्त को टेलिकास्ट किया जाएगा। खबरों की मानें तो 'बिग बॉस' सीजन 13 के लिए अब तक कई सेलेब्रिटीज को एप्रोच किया गया है। इनमें चंकी पांडे, राजपाल यादव, वरीना हुसैन, टीवी ऐक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी, अंकिता लोखंडे, राकेश वशिष्ठ, माहिका शर्मा, डैनी डी, जीत, सांसद चिराग पासवान, बॉक्सर विजेंद्र सिंह, राहुल खंडेलवाल, मेघना मलिक, मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय चक्रवर्ती, दयानंद शेट्टी, फैजी बू, सोनल चौहान और सिद्धार्थ शुक्ला के नाम शामिल हैं। हालांकि अब तक कंटेस्टेंट के नाम सामने नहीं आए हैं।

Related Video