जयमाला से फेरों तक, 3 मिनट में देखें मोहिना-सुयश की शादी की खास रस्में : Video

मोहिना और सुयश की शादी में बाबा रामदेव, अवधेशानंद गिरी, कैलाश खेर और उर्वशी रौतेला समेत कई सेलेब्रिटी पहुंचे। इससे पहले रविवार को मोहिना की हल्दी-मेहंदी और संगीत सेरेमनी हुई।

| Published : Oct 15 2019, 07:34 PM IST
Share this Video

मुंबई। रीवा की राजकुमारी और टीवी एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह सोमवार को शादी के बंधन में बंध गईं। मोहिना ने 14 अक्टूबर को सुयश रावत के संग 7 फेरे लिए और जन्म जन्म के लिए उनकी हो गईं। मोहिना और सुयश की शादी के फोटो और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। शादी के दौरान मोहिना जहां लाल रंग के जोड़े में नजर आईं तो उनके दूल्हे राजा सुयश क्रीम कलर की शेरवानी और पगड़ी में दिखे। शादी में बाबा रामदेव, अवधेशानंद गिरी, कैलाश खेर और उर्वशी रौतेला समेत कई सेलेब्रिटी पहुंचे। इससे पहले रविवार को मोहिना की हल्दी-मेहंदी और संगीत सेरेमनी हुई। 3 मिनट के इस वीडियो में हम दिखा रहे हैं मोहिना-सुयश की शादी की कुछ खास रस्में। 

Related Video