Video: TV पर देखा पति का चेहरा, बेटी ने पिलाया पानी... Big Boss के घर में बंद जय भानुशाली कि पत्नी का करवाचौथ

वीडियो डेस्क। 24 अक्टूबर को देशभर में करवाचौथ का त्योहार मनाया गया। हर सुहागिन महिला ने अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखा। ऐसे एक्ट्रेसेज भी पीछे नहीं रहीं। बिग कंटेस्टेंट जय भानुशाली की पत्नी माही विज ने भी करवाचौथ का व्रत किया। 

| Updated : Oct 25 2021, 10:37 AM
Share this Video

वीडियो डेस्क। 24 अक्टूबर को देशभर में करवाचौथ का त्योहार मनाया गया। हर सुहागिन महिला ने अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखा। ऐसे एक्ट्रेसेज भी पीछे नहीं रहीं। बिग कंटेस्टेंट जय भानुशाली की पत्नी माही विज ने भी करवाचौथ का व्रत किया। जय इस वक्त बिग के घर में कैद हैं। उधर घर पर उनकी पत्नी ने करवाचौथ का व्रत रखा। जिसका एक वीडियो भी शेयर किया है। माही ने टीवी पर पति जय का चेहरा देखकर व्रत खोला। उन्होंने अपने बेटे के हाथ से पानी पीया और बर्फी खाकर व्रत खोला। ये प्यार भरा वीडियो आपको भी खूब पसंद आएगा। 
 

Related Video