पति का हाथ थामे काम्या ने लिए 7 फेरे, हाथों में कलीरें पहने बेहद खूबसूरत दिखी एक्ट्रेस

बता दें कि शलभ के पति दिल्ली के एक बिजनेसमैन हैं, जो हेल्थकेयर सेक्टर से जुड़े हुए हैं। दोनों की पहली मुलाकात पिछले साल फरवरी में हुई थी।

Asianet News Hindi | Updated : Feb 11 2020, 07:53 AM
Share this Video

मुंबई। टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने 40 साल की उम्र में दूसरी शादी कर ली है। काम्या ने सोमवार को ब्वॉयफ्रेंड शलभ डांग के साथ 7 फेरे लिए और उनकी जीवनसंगिनी बन गईं। फेरों के वक्त काम्या पंजाबी शलभ का हाथ थामे नजर आईं। दोनों ने अग्नि को साक्षी मानते हुए एक-दूजे का होने की कसम खाई। शादी के वक्त लाल जोड़े में काम्या बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इसके साथ ही उन्होंने हाथों में कलीरें भी बांध रखी थीं। बता दें कि शलभ के पति दिल्ली के एक बिजनेसमैन हैं, जो हेल्थकेयर सेक्टर से जुड़े हुए हैं। दोनों की पहली मुलाकात पिछले साल फरवरी में हुई थी। बता दें कि काम्या पंजाबी जहां तलाकशुदा और 10 साल की एक बेटी आरा की मां हैं। वहीं शलभ डांग की भी ये दूसरी शादी है। उनका भी एक बेटा है। 

Related Video