बिग बॉस के ऐलान से नम हुईं शहनाज की आंखें, पारस के गले लग फूट-फूटकर रोईं

टीवी रिएलिटी शो में 'बिग बॉस' के 13वें सीजन में हर दिन कंटेस्टेंट्स के बीच तीखी बहस और रोमांस देखने के लिए मिल रहा है। इसके साथ ही शो में एक ऐसे पल भी आता है जब इमोशनल पल देखने के लिए मिलता है।

Asianet News Hindi | Updated : Dec 05 2019, 03:48 PM
Share this Video

मुंबई. टीवी रिएलिटी शो में 'बिग बॉस' के 13वें सीजन में हर दिन कंटेस्टेंट्स के बीच तीखी बहस और रोमांस देखने के लिए मिल रहा है। इसके साथ ही शो में एक ऐसे पल भी आता है जब इमोशनल पल देखने के लिए मिलता है। दरअसल, बिग बॉस के आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है। इसमें घर के सभी सदस्य कैप्टेंसी का टास्क करते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद बिग बॉस पारस के लिए कोई फैसला सुनाते हैं, जिसे दिखाया नहीं गया है। इससे शहनाज गिल इमोशनल हो जाती हैं और फूट-फूटकर रोती हैं। वीडियो में पारस जिस तरह से घरवालों से एक-एक करके मिल रहे हैं इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें घर से बेघर कर दिया गया है। इसके अलावा जब पारस शहनाज से मिलने आते हैं तो वो उनके गले लग कर फूट-फूटकर रोती हैं और अपने प्यार का इजहार करती हैं। ये पूरा मोमेंट काफी इमोशनल होता है। बाद में शहनाज अकेली बैठी और मायूस नजर आती हैं।

Related Video