Video: शीशे में अपना चेहरा देखा तो शॉक्ड हो गया बंदर, एक्सप्रेशन देख नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

वीडियो डेस्क। बंदर और आइने की कहावत तो जरूर सुनी होगी कहावत है 'बंदर के हाथ में बट्टा'। लेकिन आज ये कहावत चरितार्थ होती नजर आ रही है। जहां एक बंदर स्कूटी पर बैठकर आइना देखता नजर आ रहा है। 

| Updated : Oct 15 2021, 07:49 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। बंदर और आइने की कहावत तो जरूर सुनी होगी कहावत है 'बंदर के हाथ में बट्टा'। लेकिन आज ये कहावत चरितार्थ होती नजर आ रही है। जहां एक बंदर स्कूटी पर बैठकर आइना देखता नजर आ रहा है। साथ ही बंदर के एक्सप्रेशन को देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। आइने में अपनी ही शक्ल देखकर कभी बंदर खिसियाता है तो कभी खुद शॉक्ड हो जाता है। सोशल मीडिया पर ये मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 
 

Related Video