लाखों का किराया, फिरोजा, माणिक और मोती से सजावट... किसी शाही महल से कम नहीं है ये ट्रेन

वीडियो डेस्क। पैलेस ऑन व्हिल्स Palace on Wheels भारत की पहली लक्जरी ट्रेन है। इसे 26 जनवरी 1982 को शुरू किया गया था। यह राजस्थान की सबसे नामी ट्रेन है जो दिल्ली से चलकर यात्रियों को राजस्थान के अलग-अलग किले और महलों की सैर कराती है। इस ट्रेन में 39 डिलक्स केबिन और 2 सुपर डिलक्स केबिन हैं। 

| Updated : Aug 07 2021, 03:50 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। पैलेस ऑन व्हिल्स Palace on Wheels भारत की पहली लक्जरी ट्रेन है। इसे 26 जनवरी 1982 को शुरू किया गया था। यह राजस्थान की सबसे नामी ट्रेन है जो दिल्ली से चलकर यात्रियों को राजस्थान के अलग-अलग किले और महलों की सैर कराती है। इस ट्रेन में 39 डिलक्स केबिन और 2 सुपर डिलक्स केबिन हैं। इन डिलक्स केबिन में 82 यात्रियों को जगह दी जाती है। हर केबिन के साथ एक अटैच्ड वॉशरूम है। इस ट्रेन के केबिन किसी शाही महल से कम नहीं है।  इसलिए हर केबिन का नामकरण राजस्थान के महल और किले पर रखा गया है। ट्रेन के हर कोच को अंदर से फिरोजा, माणिक और मोती के रंगों से सजाया गया है।

Related Video